हिंदू रक्षा सेना की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

Share

हरिद्वार: भूपतवाला स्थित भामेश्वरी धाम में आयोजित हिंदू रक्षा सेना की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस दौरान गौरव सामंत प्रदेश मीडिया प्रभारी, अभिनव भारद्वाज जिला अध्यक्ष, प्रखर शर्मा जिला उपाध्यक्ष, अक्षित अरोड़ा जिला महामंत्री, शुभम शर्मा जिला प्रचार मंत्री, दीपक गोस्वामी जिला प्रभारी, सन्नी वर्मा जिला मंत्री, श्रेय शास्त्री जिला संगठन मंत्री, अनिल गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी नियुक्त किए गए।

इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की गाजीवाली इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए राजेंद्र जोशी अध्यक्ष, हीरा वल्लभ पंत महामंत्री, स्वामी गर्व गिरी महाराज प्रभारी, सुरेश व यशपाल उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदू रक्षा सेना हिंदू हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। सनातन धर्म पर कुठाराघात करके क्षति पहुंचाने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए समस्त हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरे हिंदू समाज में एकता व एकजुटता की भावना उत्पन्न करने के लिए कार्य करें।