गाजियाबाद। भले ही गाजियाबाद में अभी कमिश्नरी सिस्टम लागू होने में देरी हो रही हो लेकिन जल्द ही गाजियाबाद में पुलिस की नई व्यवस्था दिखाई देगी। जिसमें एसपी सेंट्रल सुपर पावर में होंगे, तो वहीं एसपी साउथ और नॉर्थ भी अपने-अपने क्षेत्र की कमान संभालेंगे। एसपी सेंट्रल के पास जहां जिले के 9 थानों का कार्यक्षेत्र रहेगा तो वही साउथ और नॉर्थ के पास आठ-आठ थाने रहेंगे, जिले में अभी वर्तमान में 20 थाने हैं। जिनकी संख्या बढ़कर जल्द ही 25 की जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि पुलिस आॅफिस में सेंट्रल,साउथ और नॉर्थ एसपी वाली बातचीत चल रही है। जिस पर जल्द ही कुछ अधिकारियों की ओर से मुहर लगाई जा सकती है। इसे मेरठ स्तर से भी संस्तुति मिल जाएगी। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इससे जिले की कानून व्यवस्था बेहतर होगी। वहीं अधिकारियों का तालमेल अच्छा रहेगा और क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस को काफी आसानी होगी। अभी गाजियाबाद में एसपी सिटी प्रथम, एसपी सिटी द्वितीय और एसपी देहात तीन प्रमुख एसपी माने जाते हैं। इसके साथ ही एसपी प्रोटोकॉल, एसपी क्राइम और एसपी ट्रैफिक का पद भी है।
जानकारी के अनुसार एसपी के तीन प्रमुख सर्किल रहेंगे। जिसमें सेंट्रल के साथ ही साउथ और नॉर्थ का नाम रहेगा। जिसके अंतर्गत नीति खंड,वसुंधरा, कौशांबी, खोड़ा, लिंक रोड,साहिबाबाद, शालीमार गार्डन,टीलामोड़ थाना शामिल रहेगा, तो वहीं दूसरी तरफ लोनी, ट्रॉनिका सिटी, लोनी बॉर्डर, अंकुर विहार, मुरादनगर,मोदीनगर, निवाड़ी और भोजपुर को बनाकर एक एसपी का सर्किल रहेगा।
सूत्र बता रहे हैं कि अभी कमिश्नरी को लेकर कुछ अटकलें थी और साथ ही कमिश्नरी सिस्टम के लिए नोटिफिकेशन व अन्य लंबी प्रक्रिया बन सकती थी। ऐसे में सेंट्रल में बैठने वाले अधिकारियों को पुलिस आफिस और साउथ और नॉर्थ के अधिकारियों को अन्य आफिसों से अटैच करने का प्लान रहेगा। इसमें बजट की समस्या भी नहीं होगी और सारा मैनेजमेंट आसानी से तय कर लिया जाएगा। इसको लेकर जोर-जोर से कागजी कार्रवाई चल रही है, जो जल्द ही अमल में ला दी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सेंट्रल के सर्किल में कवि नगर,मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, घंटाघर कोतवाली, विजयनगर,वेवसिटी, मसूरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक का थाना आएगा। इसमें अभी कितने सर्किल होंगे यह विचार चल रहा है और सीओ को क्या-क्या क्षेत्र दिया जाएगा। इस पर मंत्रणा की जा रही है।