गोपेश्वर: चमोली जिले के सगर-रुद्रनाथ पैदल ट्रैक पर भारी बारिश के चलते फंसे पर्यटकों के लिए केदारनाथ वन प्रभाग के कर्मचारी रखवाला साबित हुए। यहां रुद्रनाथ से लौट रहे 10 पर्यटकों का दल भारी बारिश के चलते पैदल मार्ग पर गदेरा उफनाने से कलचांथ में फंस गये थे। यात्रियों को रेस्क्यू कर सकुशल सगर पहुंचाया गया। इसके बाद पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया।
केदारनाथ वन प्रभाग की वनक्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि रुद्रनाथ की यात्रा कर लौट रहे कोलकाता के 10 पर्यटक कलचांथ गदेरे में पानी बढ़ने के चलते जंगल में रुक गये थे। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को गदेरे से रेस्क्यू कर सगर पहुंचाया। साथ ही मार्ग सगर की ओर आ रहे 10 पर्यटकों को मौलीखर्क और लवींठीखर्क के सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी पर्यटकों के सम्पर्क में हैं। अब मौसम साफ होने के बाद उन्हें सगर लाया जा रहा है।