डोईवाला में भी किसानों ने किया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

Share

देहरादून: डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों किसान गन्ना सोसाइटी डोईवाला पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन डोईवाला पहुंचे। उन्होंने देशव्यापी रेल रोको कार्यक्रम के तहत रेलवे ट्रैक पर बैठ गये। हालांकि पुलिस ने इन लोगों को वहां से उठा दिया। इसके बाद ये लोग रेलवे स्टेशन परिसर में धरने पर बैठ गये।

धरने को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने के झूठे वायदे करती है तो दूसरी तरफ किसानों को बर्बाद करने वाले तीन कृषि कानूनों को किसानों पर थोप कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है। आज का रेल रोको कार्यक्रम इसी का हिस्सा है यदि कानून वापस नहीं होते तो किसान इसी तरह से आन्दोलन करते रहेंगे। धरने को किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार लखीमपुर खीरी के गुनाहगारों को बचाना चाहती है।

धरने पर सुरेन्द्र सिंह खालसा, जाहिद अंजुम, फुरकान अहमद कुरैशी, उमेद बोरा, गन्ना सोसाइटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल, किसान नेता गौरव चौधरी, श्रमिक नेता अश्विनी त्यागी, गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह, रहमान अली, जसविंदर, मोंटी सिंह शामिल थे।