गाजियाबाद। पुरबिया जनकल्याण परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा रीता सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन के लोगों के साथ गाजियाबाद में 10-11 नवम्बर को आयोजित होने वाले छठ पूजा महोत्सव को भव्य बनाने के दृष्टिकोण से पुरबिया जनकल्याण परिषद का प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद सांसद एवम भारत सरकार के सड़क परिवहन एवम राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह तथा जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह से मुलाकात करके गाजियाबाद में आयोजित होने वाले लगभग 54 छठ पूजा घाटों की सूची तथा उक्त घाटों पर छठ पूजा के अनुरूप होने वाली सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने का ज्ञापन दिया। ताकि प्रशासन द्वारा समय रहते सारी व्य्वस्था सुनिश्चित हों सके।
गाजियाबाद में छठ पूजा का आयोजन इस वर्ष इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि गाजियाबाद के सीमा से सटे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने छठ पूजा पर रोक लगा कर दिल्ली में रहने वाले 50 लाख पूर्वांचलीयों के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए इस बार गाजियाबाद में पिछले वर्ष से भी ज्यादे छठ व्रतियों का आगमन होने का अंदेशा है।
इस प्रतिनिधि मंडल में परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी, मनोज गुप्ता, कंचन तिवारी, संजीव सिंह, उज्ज्वला राय, साधुराम, सुजीत गिरी, सुरेंद्र भारती, अनिल सिंह, रामध्यान यति, विजय सिंह, रामबाबू सिंह जी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।