नैनीताल :- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री के निजी सचिव पीके सुरेश ने बताया कि मंत्री भट्ट 24 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 9 बजे कैंची में दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। साढ़े नौ बजे गरमपानी में बाढ़ प्रभावित कार्यों का निरीक्षण एवं प्रभावितों से मिलेंगे। 10 बजे गरमपानी में बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि भट्ट 12 बजे बेतालघाट पहुंचकर बाढ़ प्रभावित कार्यों का निरीक्षण और आपदाग्रस्त लोगों से मिलेंगे। 2 बजे प्रेम प्रभु भवन में स्थानीय लोगों से मुलाकात और रात्रि विश्राम नैनीताल में करेंगे। आगे 25 अक्टूबर सोमवार को वह मुख्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। 11 बजे अधिकारियाें के साथ वार्ता और 12 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। इसके पश्चात नैनीताल में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम को ट्रेन से नई दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।