गोपेश्वर :- जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसमें 40 अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किये गये।
जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह ने बताया कि एक लंबे समय से जिले में राशन कार्डों को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसको लेकर विभाग ने कार्डों का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है ताकि मौके पर ही कार्डों का सत्यापन कर अपात्र व्यक्तियों के कार्डों का निरस्तीकरण किया जा सके। इसी कड़ी में पोखरी में कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसमें 40 अपात्र लोगों के राशन कार्डों को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य चल रहा है।
इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शोभा बेंजवाल, आशुतोष सती, वासुदेव सिंह रावत आदि मौजूद थे।