सीमा से लौटा सैनिक जमींदोज घर देख रो पड़ा

Share

गोपेश्वर: चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के हाट गांव में विष्णुप्रयाग-पीपलकोट जल विद्युत परियोजना की निमात्री कम्पनी टीएचडीसी की ध्वस्तीकरण कार्रवाई से हर कोई गुस्से में है। इसकी सूचना पाकर नर्मदा देवी का सीमा पर तैनात सैनिक बेटा आशीष रविवार को गांव लौटा। गांव पहुंचते ही जमींदोज घर देखकर आशीष रो पड़ा। वह हर किसी से पूछ रहा है कि मैं अपना बैग कहां रखूं?

इस गांव में 22 सितम्बर को आवासीय भवनों को ध्वस्त किया गया है। इसकी सूचना राजस्थान सीमा क्षेत्र में तैनात सैनिक आशीष को मिली। वह रविवार को हाट पहुंचा। गौरतलब है कि नर्मदा देवी अपने बेटे आशीष की शादी की तैयारियों में जुटी हुई थीं। ध्वस्तीकरण के वक्त शादी के लिये बनवाये गए जेवर, नकदी और अन्य सामान का कोई पता नहीं है।