देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे की नहीं कांग्रेस को अपनी टूट को बचाने की चिंता करनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने यहां एक जारी बयान में कहा कि हरीश रावत को अपने नेताओं को दूसरे दलों में जाने से रोकना चाहिए। हरीश रावत आज प्रलोभन और प्रलोभी की बात कर रहे है, अपने समय में कौन सा टॉपअप कर रहे थे। उस समय को भूल जाते हैं। रावत का आंख बन्द कर दूंगा वाला बयान लोकतंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है। वे आज बेसुरे राग अलाप कर जनता को बहला नहीं सकते।
कैन्थोला ने कहा कि हरीश रावत के राज में विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए करोड़ों की राशि कमाने की छूट देने और अपनी आंख बंद कर लेने के प्रलोभन भी दिए गए थे। जो स्टिंग में रिकॉर्ड है,अब यही हरीश रावत शब्दों का आशय बदलने की कोशिश करते हैं। उत्तराखंड की जनता ऐसे बगुला भगत को भूलने वाली नहीं है। आगामी 2022 में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत की सरकार फिर से बनाएगी।