गाजियाबाद : जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री के पोस्टर पर दिखाई दी कीचड़

Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पूरे देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है उनकी कार्यशैली का लोहा पूरे विश्व ने माना है लेकिन प्रधानमंत्री के पोस्टर पर कहीं कीचड़ लगी हो तो यह एक सनसनीखेज खबर बन जाती है। ऐसा ही नजारा गाजियाबाद के जिला मुख्यालय में देखने को मिला जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुफ्त व्यक्ति के लिए धन्यवाद किया गया था। इस पोस्टर में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है यानी कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और प्रधानमंत्री के चित्रों से सजा हुआ यह पोस्टर जिला मुख्यालय में सूचना विभाग के ठीक सामने लगाया गया था। परंतु उस समय लोगों को बेहद हैरानी हुई जब प्रधानमंत्री के पोस्टर पर कीचड़ के निशान देखे गए। सूचना मिलते ही डिप्टी सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने इस पोस्टर को दुरुस्त कर दिया लेकिन इससे पहले मीडिया की नजर पोस्टर पर पढ़ चुकी थी। जिसके चलते न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद किया बल्कि इस पर विशेष रिपोर्टिंग भी की।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की गरिमा और गौरव का प्रतीक है अगर यह काम किसी शरारती तत्व का है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होना चाहिए और अगर यह दुर्घटना वश हुआ है तो निश्चित रूप से लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों को संज्ञान लेकर इसे दुरुस्त कर आना चाहिए और लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिसमें मुख्य रुप से जिला मुख्यालय की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को शामिल करना चाहिए।