गाजियाबाद : बारिश के चलते भरभरा कर गिरी सवेरियार पार्क की बाउंड्री वॉल

Share

गाजियाबाद। हालांकि बारिश अब बंद हो चुकी है लेकिन बारिश के चलते क्षेत्र के कई भागों में जलभराव देखने को मिला। वही मोहन नगर स्थिति सवेरियार पाक की वॉल बाउंड्री भरभरा कर गिर गई। इसके चलते में रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

इस संबंध में सोसायटी के निवासियों का कहना है कि तेज बारिश के बाद आसपास जलभराव हो गया जिसके चलते सोसाइटी की बाउंड्री वॉल धाराशाही हो गई। ऐसे में सोसाइटी में विभिन्न प्रकार के कीड़े मकोड़े आने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को दुरुस्त कराया जाए साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी बाउंड्री वॉल के आसपास पानी का जमावड़ा ना हो जिसके चलते बाउंड्री वाल धराशाई हो गई थी।