उत्तराखंड : बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, यूपी की राजनीति में सक्रियता की अटकलें

Share

नई दिल्ली :- एक तरफ जहां पांच राज्यों से चुनावी बिगुल की आवाज सुनाई दे रही है, इसी बीच राज्यों में राजनीतिक फेरबदल और उथल-पुथल भी जारी है, राज्यों के प्रभारियों के ऐलान हो रहे है वही दूसरी तरफ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि की है। बेनीरानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।

दो दिन पहले मिली थीं अमित शाह से

दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं, उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं। अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।