UP: बीएसए सुबह जब अपने कार्यालय पहुंचे तो इस सीन को देख हुए हैरान

Share

(अमेठी)। जिले के नवागत बीएसए ने मंगलवार सुबह जब अपने कार्यालय पहुंचे तो हैरान रह गए। सुबह 10:02 बजे उन्हें अपने दफ्तर में ताला लटकता मिला, साथ ही ऑफिस के प्रधान सहायक समेत सभी 10 कर्मी नदारद मिले।

जिले में तीन वर्षों से तैनात रहे बीएसए विनोद कुमार मिश्र का पिछले दिनों स्थानांतरण हो गया था। उनके स्थान पर फिरोजाबाद से आए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही बीएसए लगातार व्यवस्थाआें को दुरुस्त करने में जुटे हैं।

नवागत बीएसए मंगलवार को तब हैरान रह गए जब सुबह 10:02 बजे वे अपने दफ्तर पहुंचे। बीएसए अपने कक्ष के सामने पहुंचे तो उसमें ताला लटक रहा था।

अपने दफ्तर में ताला लटकता देख जब उन्होंने कार्यालय के अन्य कक्ष का रुख किया तो प्रधान सहायक राज नारायण पांडेय, डीसी बालिका प्रभाकर कुमार मिश्र, डीसी एमडीएम अरुण त्रिपाठी, लेखाकार शिवदत्त मिश्र, सहायक लेखाकार विनीत शुक्ल व नीरज पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर श्वेता श्रीवास्तव, कनिष्ठ लिपिक पुष्पेंद्र रावत व अनुचर तुलसीराम व तेजभान नदारद मिले।

कर्मचारियों के इस रवैए से नाराज बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर स्वयं उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह भी कहा है कि यदि वे जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।