देहरादून :- अब प्रदेश भर के लेखकों के लिए लेख साझा करने का एक मंच तैयार किया गया है। यह मंच बिंज ऐप ने उपलब्ध कराया है। लोग इस ऐप के जरिए देशभर के लेखकों के लेख निशुल्क पढ़ भी सकते हैं। ऐप के सह संस्थापक नवीन वलसा कुमार ने शनिवार को बताया कि उत्तराखंड के लेखक भी ऐप में अब निशुल्क अपने लेख अपलोड कर सकेंगे। यह ऐप हर लेखक को नए और मौजूदा पाठकों से जुड़ने का मौका देता है। गूगल प्ले और अन्य ऐप स्टोर पर बिंज ऐप निशुल्क उपलब्ध है।
ऐप पर प्रसिद्ध लेखकों कुंवर नारायण, गीत चतुर्वेदी, ऋषीकेश सुलभ, अवधेश प्रीत, कृष्ण कल्पित, मनीषा कुलश्रेष्ठ, चंदन पांडेय और कुणाल सिंह के नए और ओरिजिनल फिक्शन उपलब्ध हैं। शीघ्र ही प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, भुवनेश्वर, आचार्य चतुरसेन शास्त्री जैसे क्लासिक कथाकारों की कृतियां भी इस पर उपलब्ध होंगी। प्रसिद्ध लेखक गीत चतुर्वेदी ने कहा, ‘बिंज एक शानदार ऐप है, जिस पर रीडिंग और डिजिटल वर्ल्ड को साथ लाया गया है। वहीं प्रसिद्ध लेखक मनीषा कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘मैं बिंज ऐप से जुड़ने और इस पर लिखने के लिए उत्साहित हूं। इस पर बेहतर तरीके से जुड़ने और एक क्लिक पर लाखों लोगों तक पहुंचने मौका मिलता है।