पुलिस ने आयोजित की महिलाओं, बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता

Share

गोपेश्वर :- हरेला पर्व पर शुक्रवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया गया।

उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर हरेला पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी, पेंटिंग प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, नींबू दौड़, सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुर्सी दौड़ में सुधा देवी प्रथम, कुसुम देवी द्वितीय, अनीत देवी तृतीय, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता दुर्गा देवी की टीम प्रथम, आशा देवी की टीम द्वितीय रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम, वैभव द्वितीय और तमन्ना मैंदोली तृतीय, जलेबी दौड अनमोल प्रथम, पीहू द्वितीय, कार्तिक तृतीय, नींबू दौड में सुजल प्रथम, शिखा द्वितीय, वंश तृतीय, सुंई धागा में हंसिका प्रथम, अनुष्का द्वितीय और रूचि तृतीय रही। सभी विजेताओं को पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दिनेश तिवारी, मनोज तिवारी, निरीक्षक अभिसूचना सूर्यप्रकाश शाह, निरीक्षक यातायात प्रविण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल आदि मौजूद थे।