जब मुस्लिम कर्मचारी ने कहा आप भी कमाल करते हो मिश्रा जी

Share

गाजियाबाद। राकेश मिश्रा गाजियाबाद के जाने-माने उद्योगपति एवं गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन है जिनके बारे में कहा जाता है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक ताने-बाने में विश्वास रखते हैं हमेशा में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं इसकी मिसाल एक बार फिर उस समय दिखाई दी जब उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक मुस्लिम कर्मचारी की बकरीद को यादगार एवं आनंदमय बना दिया। जिसके बाद मुस्लिम कर्मचारी के मुंह से अचानक निकल गया कि आप भी कमाल करते हो मिश्रा जी।

दरअसल मुस्लिम कर्मचारी ने कंपनी से एडवांस लिया ताकि वह बकरीद का त्यौहार अपने परिजन के साथ धूमधाम से मना सके लेकिन उसके घर में चोरी हो गई चोरों ने नए कपड़े सामान आदि उड़ा लिया जिसके बाद कर्मचारी के घर मातम पसर गया ऐसे में जब राकेश मिश्रा को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत ही कर्मचारी को बुलाया और उससे सारी घटना के बारे में पूछा यहां समस्या यह थी कि कंपनी का नियम है कि किसी भी कर्मचारी को एक माह में दो बार एडवांस नहीं दिया जाता लेकिन राकेश मिश्रा ने अपने स्टाफ से कहा कि नियम अनुशासन के लिए बनाए जाते हैं लेकिन जब बात त्यौहार खुशियां और हर्षोल्लास की हो तो नियमों में थोड़ी-बहुत फेरबदल की जा सकती है जिसके बाद दोबारा मुस्लिम कर्मचारी को उन्होंने एडवांस दीया और सुनिश्चित कर दिया कि मुस्लिम कर्मचारी अपने परिजनों के साथ धूमधाम से बकरीद का त्यौहार मना सके।