यूपी बोर्ड आज 10वीं 12वीं के नतीजे करेगा जारी

Share

उत्तर प्रदेश (UP) में 10वीं (10th) और 12वीं (12th) के करीब 56 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा. यूपी बोर्ड आज 10वीं 12वीं के नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट दोपहर 3.30 बजे जारी किए जाएंगे. जिसे बोर्ड की 

ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट:
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सीबीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड को 31 जुलाई तक हर हाल में वर्ष 2021 के बोर्ड रिजल्ट Board Results) जारी करने के आदेश (Orders) दिए थे. रिजल्ट्स चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर (Roll Number) की जरुरत होगी. यूपी बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स को तो पहले ही ROLL NU.जारी कर दिया था, लेकिन अभी तक भी 12वीं के स्टूडेंट्स के रोल नंबर का लिंक (Link) एक्टिव (Active) नहीं हुआ है. उम्मीद है कि बोर्ड रिजल्ट्स जारी करने से पहले इस लिंक को एक्टिव कर देगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां 10वीं या 12 वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर वहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. जानकारी दर्ज करते ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.