मीरजापुर । नगर क्षेत्र में विंध्याचल को जोड़ने वाले अंडर ग्राउंड मार्ग पर जल जमाव और जनता की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में लखनऊ पहुंचा । मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नगर के नटवा एवं दूधनाथ रेलवे पुल के नीचे जलजमाव तथा विभिन्न सड़कों के दुर्दशा पर चर्चा किया गया ।
एक तरफ विंध्य कारीडोर का निर्माण कर भक्तों को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है वहीं कई फीट जल जमाव के चलते वाहनों का गुजरना बंद हो जाता हैं । वाहन के साइलेंसर में अक्सर पानी जाने से चार पहिया वाहन जहा तहा खड़े होने से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है । जन समस्या की बात जिले में विकास की चर्चा के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया । जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि नगरवासियों के इस समस्या का समाधान अबिलम्ब होगा।
सीएम से मुलाकात करने वालों में सांसद रामशकल, राजबहादुर , मनोज श्रीवास्तव, केशव तिवारी एवं संजय पटेल साथ मे उपस्थित रहे।