ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज आ रहा है

Share

BSE Odisha Class 10 Result 2021: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज आ रहा है. बोर्ड (Odisha Board) 10वीं के परिणाम आज शाम 4 बजे तक कर सकता है. 10वीं के सभी पंजीकृत छात्र आज शाम से बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या bseodisha.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://odisha.indiaresults.com/bse-orissa/default.aspx पर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ओडिशा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ साथ ओडिशा स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा एग्जाम 2021 परीक्षा के भी परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. इसको लेकर ओडिशा के बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने एक ऑफिशियल नोटिसफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है. स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा एग्जान का रिजल्ट आज दोपहर परीक्षा समिति के सामने रखा जाएगा. समिति के अनुमोदित के बाद तीनों परीक्षाओं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा.

कैसे करें चेक रिजल्टः 10 वीं कक्षा के छात्र ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in जाकर सीधे परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा का परिणाम 4 बजे निकल जाएगा और छात्र इसे शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

एसएमएस से देखें रिजल्टः आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र मोबाइल में परिणाम देखना चाहते हैं, वो अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए परिक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर OR01 |रोल नंबर| लिखना होगा, और इसे 567-6750 नंबर पर एसएमएस करना होगा.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद रिजल्ट के लिए मूल्यांकन की वैकल्पिक पद्धति जारी की गई. बता दें, छात्रों का रिजल्ट 9वीं और 10वीं की परीक्षाओं के आधार पर किया गया है.