अदार के पिता से बात करेंगे शरद पवार, टीके खरीदने के लिए केंद्र से मांगेंगे अनुमति

Share

नई दिल्ली। नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला से बात करेंगे, ताकि कोरोना वैक्सीन की खरीदी की जा सके। इसके साथ ही पवार महाराष्ट्र को सीरम से सीधे टीके खरीदी की इजाजत देने के लिए केंद्र सरकार से भी चर्चा करेंगे। 
नवाब मलिक ने पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की मौजदा महाविकास अघाड़ी सरकार पूरे पांच साल चलेगी। भाजपा का ‘आपेरशन लोटस’ सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फडणवीस इसलिए यह कह रहे हैं कि भाजपा कोरोना के दौरान नहीं हो तो उसके बाद राज्य में सरकार बनाएगी, क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं कहेंगे तो भाजपा के विधायक ही पार्टी छोड़कर चले जाएंगे।
बता दें, महाराष्ट्र सरकार राज्य में टीकाकरण तेजी से करना चाहती है। इसके लिए उसने व मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने वैश्विक टेंडर भी जारी किए हैं, लेकिन टीके नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में केंद्र की अनुमति से महाराष्ट्र सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे टीके खरीदना चाहती है।