राम सेतु के सेट पर कोरोना का कहर, 45 जूनियर आर्टिस्ट्स पॉजिटिव, टली अक्षय की फिल्म की शूटिंग

Share

नई दिल्लीः वह कहते हैं ना कि जो करना है, वह अभी करो. हाल में कुछ ऐसा ही फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) के सेट पर देखने को मिला. कल मुंबई के मढ आइलैंड पर राम सेतु के सेट पर 100 लोग जुटने वाले थे, लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केप गुड फिल्म्स और विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra) ​​के अबुंदंटिया एंटरटेनमेंट ने सेट पर कोरोना वायरस (Covid-19) की घुसपैठ नहीं होने दी. अब यह खबर सामने आई है कि कल इकट्ठा होने वाले 100 लोगों में से 45 लोगों की करोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अक्षय कुमार और विक्रम की सजगता के चलते ‘राम सेतु’ के सेट पर एक बड़े संक्रमण का खतरा टल गया है. ईटाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और विक्रम ने शूटिंग से पहले सभी के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया था, जिससे वक्त रहते बड़े संक्रमण के खतरे को टाला जा सका. एफडब्ल्यूआईसीई (Federatioon of Western India Cine Employees) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘राम सेतु के मेकर्स पूरी सावधानी बरत रहे हैं. यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे सब अब क्वारंटीन हैं.’ सोमवार की शूटिंग रद्द कर दी गई है, क्योंकि फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित हैं. एक सूत्र का कहना है कि ’13-14 दिनों से पहले शूटिंग शुरू होने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं.

राम सेत

यह भी पता चला है कि अक्षय में कोरोना टेस्ट से पहले संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आए थे. वे बिल्कुल फिट महसूस कर रहे थे. कल अक्षय मढ आईलैंड में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सूत्र ने बताया, ‘एहतियातन हर टेस्ट कुछ दिन पहले ही कर लिया जाता है. जिनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें अलग कर दिया जाता है और ‘राम सेतु’ के प्रोड्यूसर उन्हें भुगतान भी कर रहे हैं. यह यूनिट इतनी सावधानी बरत रही है कि अगर कोई व्यक्ति किसी दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहा है, तो उसे तुरंत अलग कर दिया जाता है. यह सब शूट की जगह के आसपास किया जा रहा है. आपको ‘राम सेतु’ के सेट पर ढेर सारी पीपीई किट नजर आएंगी. पहले दिन से टेस्ट और क्वारंटीन के लिए लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं.’