फर्जी स्थायी, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के सहारे सेना में भर्ती के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Share

रामनगर : फर्जी स्थायी, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के सहारे सेना में भर्ती के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित को रानीखेत ट्रेनिंग सेंटर से गिरफ्तार करके लाया गया है।

उप्र के निवासी फलेदाबांगर थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर निवासी आकाश सिंह पुत्र हंसराज सिंह ने रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी के नाम से फर्जी जाति व स्थायी प्रमाण पत्र बनाए थे। बीते वर्ष जुलाई माह में वह फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए रानीखेत में सेना में भर्ती भी हो गया था। अब वह कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत में प्रशिक्षण ले रहा था।

कोतवाली के एसआइ वीरेंद्र बिष्ट ने मंगलवार को आरोपित आकाश को ट्रेनिंग सेंटर रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया। बिष्ट ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पर फर्जी आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में नगर पालिका के एक कर्मचारी व तहसील के पटवारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इसके अलावा हसनपुरकला थाना किठौर मेरठ उप्र निवासी कपिल पुत्र प्रताप सिंह ने रामनगर आमपोखरा का आधार कार्ड बनाकर उत्तराखंड के कोटे से उप्र में सेना में वर्ष 2019 में नौकरी पा ली थी।

पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने बताया कि पिछले साल फरवरी 2020 में कपिल ट्रेनिंग के बाद जाट रेजिमेंट फतेहगढ़ में भर्ती हो गया था। आधार कार्ड सत्यापन के लिए हुुुई पुलिस जांच में  उसके प्रमाण पत्र व आधार कार्ड फर्जी पाए गए। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।