धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम वंदना वार्षिक महोत्सव

Share

गाजियाबाद। श्याम परिवार समिति रजिस्टर्ड द्वारा वॉलगा पैलेस में 14 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का दरबार जो कोलकाता से मंगवाए विशेष फूलों के द्वारा सुसज्जित किया गया था। बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध पार्श्व गायकों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया।

जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा पूर्वा मिश्रा विशाल रैली एवं सुनील जैन के द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में पूरा हॉल श्याम मय हो गया बाबा का गुणगान में कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन पर भक्तों ने खूब आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सांसद एवं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल, सांवरिया नानक चंद गोयल, अनिल गर्ग, विकास गर्ग, सोनू पाठक, चेतन बंसल,मनोज अग्रवाल,सौरव जायसवाल, विपिन सिंघल, सुनील वार्ष्णेय, सीमा गोयल, रजनीश बंसल, राकेश स्वामी, राजेश बंसल, दीपक अग्रवाल,आशु बिंदल, गौरव गर्ग, योगेश गोयल, विजय माहेश्वरी, जितेंद्र अग्रवाल एवं सभी प्रमुख पदाधिकारी गण श्याम प्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।