छात्र के लिए स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे सपाई

Share

गाजियाबाद। साहिबाबाद के श्यामपार्क स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधको ने फीस जमा ना होने पर कक्षा 11 के छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया। सोमवार को सपा के जिलाउपाध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में स्कूल गेट पहुंचकर पार्टी नेताओ ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच स्कूल प्रबंधन पहुंचे ओर गलती स्वीकारी,जब जाकर मामला शांत हुआ। आज जब सुबह श्यामपार्क निवासी कक्षा 11 का छात्र करण स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा तो वहाँ टीचरो ने उसे परीक्षा देने से रोक दिया।

मामला सपा जिला उपाध्यक्ष एंव साहिबाबाद के प्रभारी पं मनमोहन झा गामा के समक्ष पहुंचा। वे अपने समर्थको संग स्कूल प्रबंधक से मिलने पहुंचे। प ने बात करने से पहले मना कर दिया। जिसके बाद सपाईयो ने स्कूल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले को तूल पकडता देख स्कूल प्रबंधक धरनास्थल पर पहुंचे ओर अपनी गलती स्वीकारी व छात्र करण को परीक्षा देने के लिए बैठाया। इस बीच पं मनमोहन झा ने चेतावनी दी कि प्राइवेट स्कूल की मनमर्जी बर्दास्त नही की जायेगी। धरना में मुख्यरूप से जब्बार मलिक,हरीश चौधरी,गुलमोहमद मंसूरी,निजाम भाई, सम्मी चौधरी एवं अभिवावक गण मौजूद रहे।