जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन का होली मिलन 21 मार्च को

Share

गाजियाबाद। जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन प्रवासी जलेसर वासियों की द्वारा एक ट्रस्ट के रूप में स्थापना नवंबर 2019 में की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आवश्यकता अनुसार विकास हेतु की गई थी तभी से लगातार उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास किए जाते रहे हैं । जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन ने बताया कि जलेसर क्षेत्र के निवासियों और प्रवासी जलेसर वासियों के मध्य संवाद को सतत रूप से बनाए रखने के उद्देश्य से और समस्याओं को जानकर उनके समाधान हेतु एक कार्यक्रम होली मिलन के रूप में 21 मार्च 2021 रविवार को जलेसर के विद्या देवी बैंकट हॉल ,सिटी स्टेशन रोड जलेसर में रखा गया है ।

इसमें कमिश्नर अलीगढ़ पुलिस महा निरीक्षक अलीगढ़ जिला अधिकारी एटा,उप जिलाधिकारी जलेसर, तहसीलदार जलेसर, क्षेत्राधिकारी जलेसर ,पुलिस निरीक्षक जलेसर, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ व्यापारिक क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र,स्वास्थ्य के क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र, पत्रकारिता इत्यादि प्रमुख जलेसर निवासियों को आमंत्रित किया गया है। काफी भारी संख्या में जलेसर से बाहर कार्यरत और विभिन्न क्षेत्रों उद्योग, व्यापार,शिक्षा ,राजनीति, न्यायिक , सरकारी और प्राइवेट सेवा में मुकाम हासिल कर चुके प्रवासी जलेसर वासी भी उपस्थित रहेंगे। जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन के संरक्षक रविंद्र सिंह रावल आईआरएस, प्रमुख आयकर आयुक्त और अजय चौधरी आईपीएस पुलिस महा निरीक्षक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।