आशा शर्मा ने किया मेघा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उदघाटन

Share

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने सेक्टर 10 रामलीला स्थित ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आशा व्यक्त की कि गाजियाबाद में इसी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां लगातार जारी रहना चाहिए , ताकि हमारे जनपद में रोजगार के और अधिक साधन उपलब्ध हो सके। गौरतलब है कि राज नगर रामलीला मैदान में मेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें होम लाइफ़स्टाइल अप्लाईसेन्स, ऑटोमोबाइल, बिल्डर,हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का शानदार समागम देखने को मिलेगा। ट्रेड फेयर का आयोजन ड्रीम वर्ल्ड ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।

इस संबंध में ड्रीम वर्ल्ड ग्रुप के डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि उनका ग्रुप उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना काल से पहले बेहद सफल ट्रेड फेयर का आयोजन कर चुका है। गाजियाबाद में अपनी तरह का यह पहला ट्रेड फेयर है। जिसमें फूड फेस्टिवल, लाइव म्यूजिकल शो, डांस म्यूजिक और डेली लकी ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड फेयर में 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान आये है। जो कि अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट से गाजियाबाद वासियों का मन मोह लेंगे। ट्रेड में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। जहां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशांत ने बताया कि इस तरह का मेला गाजियाबाद वासियों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। बता दें कि वर्ल्ड ड्रीम कंपनी इससे पहले मुरादाबाद, गोरखपुर, कानपुर, बनारस,अलीगढ़,जौनपुर सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक बड़े शहरों में भव्य आयोजन कर प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है। ऐसे में गाजियाबाद वासियों के लिए यह मेला एक सरप्राइज पैकेज से साबित हो सकता है।