मेरठ। अगर आप शिक्षक बनाना चाहते हैं तो दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश का मौका है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड सत्र- 2021 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वह 15 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यथीं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर
आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह है आवेदन का शुल्क
सामान्य और ओबीसी- 1500 रुपये
एससी और एसटी – 750 रुपये
अन्य राज्य के उम्मीदवार – 1500 रुपये
विलंब से आवेदन की भी सुविधा
इस बार लखनऊ विवि ने बीएड में विलंब शुल्क से आवेदन की सुविधा दी है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है, लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च है।
19 मई को होगी प्रवेश परीक्षा
बीएड में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई है। ऐसे में आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। 10 मई तक एडमिट कार्ड जारी होंगे। जबकि 30 जून तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
50 फीसद अंक के साथ स्नातक जरूरी
50 फीसद अंक के साथ स्नातक करने वाले अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। अगर कोई इंजीनियरिंग में स्नातक है, ऐसे छात्र 55 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। बीएड में प्रवेश परीक्षा देने की कोई अधिकतम आयु नहीं है। यानी किसी भी आयु वर्ग के अभ्यर्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।
मेरठ में भी प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विवि ने परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की है। मेरठ के अलावा गोरखपुर, लखनउ, आगरा, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, फैजाबाद, वाराणसी आदि जिलों में भी प्रवेश परीक्षा होगी।
सीसीएसयू में बीएड की 40 हजार से अधिक सीट
बीएड की राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा से प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश मिलेगा, चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़ कालेजों में 40 हजार से अधिक बीएड की सीटों पर इससे प्रवेश मिलेगा।