धौलछीना (अल्मोड़ा) : बाड़ेछीना-सेराघाट रोड पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक को रौंदने वाला ट्रक चालक अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। राजस्व पुलिस फरार ड्राइवर का सुराग लगाने में जुटी है।
गुरुवार की देर शाम जमराड़ी बैंड के पास सेराघाट से अल्मोड़ा की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी मयंक सोढ़ी (उम्र 28 वर्ष) की टायर के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार ट्रक युवक को रौंदता हुआ तेज रफ्तार से धौलछीना की तरफ चला गया। बाइक सवार मयंक अपने दोस्त तेजपाल के साथ मुनस्यारी से दिल्ली लौट रहा था। जमराड़ी के पास बाइक को ओवरटेक करते वक्त ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर धौलछीना में बैरियर लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, मगर वह पकड़ में नहीं आ सका। मृतक युवक के साथी तेजपाल ने बताया कि दोनों अलग-अलग बाइक से दो दिन पहले मुनस्यारी गए थे।
गुरुवार को वापस लौट रहे थे। तेजपाल ने बताया कि उसका साथी मयंक उससे करीब 50 मीटर आगे था। जब तक वह मौके पर पहुंचा, ट्रक चालक मयंक को कुचल तेजी से आगे बढ़ गया। इससे वह वाहन का नंबर नहीं देख सका। इधर, राजस्व पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।