ये धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए इतिहास रचेगा, T20 क्रिकेट में पूरा करेगा खास ‘शतक’

Share

नई दिल्ली। जो उपलब्धि अभी सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के रोस टेलर ने हासिल की है, उसी मील के पत्थर को अब इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हासिल करने जा रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही कप्तान मोर्गन भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस के लिए उतरेंगे, वैसे ही वे एक खास शतक अपने नाम कर लेंगे और इंग्लैंड के लिए इतिहास रच देंगे।

दरअसल, इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उतरते ही वे 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले इंग्लिश प्लेयर बन जाएंगे। इस तरह इंग्लैंड की टीम के लिए इयोन मोर्गन इतिहास रच देंगे। सिर्फ तीन ही पुरुष क्रिकेटरों ये उपलब्धि हासिल की है, जिनमें एक पाकिस्तान का खिलाड़ी, एक भारत का और एक न्यूजीलैंड का क्रिकेटर है।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 100 या इससे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे, क्योंकि उनसे पहले सिर्फ शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (108) और रोस टेलर (102) ने ही 100 या इससे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल अपनी टीमों के लिए खेले हैं। हालांकि, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल भी 99-99 टी20 मैच खेल चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम के लिए जहां मोर्गन ने अब तक 99 टी20 मैच खेले हैं वहीं, जोस बटलर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 76 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। तीसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स हैं, जो 60 मैच इंग्लैंड की टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन दो साल से ज्यादा समय से वे टीम से बाहर हैं। इयोन मोर्गन 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 94 पारियों में 2306 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।