आगरा। खंदौली के नहर्रा गांव में दारोगा प्रशांत कुमार यादव की गोली मारकर हत्या करने वाला विश्वनाथ सिंह 50 हजार का इनामी हो गया। आइजी रेंज ए सतीश गणेश ने आरोपित पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आरोपितों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर ताले पड़े हुए हैं।
नहर्रा गांव में विजय सिंह पहलवान के बेटे शिवनाथ और विश्वनाथ में आलू में हिस्से को लेकर बुधवार को विवाद हुआ था। शाम को शिवनाथ के सूचना देने पर दारोगा प्रशांत कुमार यादव और सिपाही चंद्रसेन मौके पर पहुंचे थे।वहां लोगों को धमका रहे आरोपित विश्वनाथ ने पकड़ने की कोशिश करने पर दारोगा की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही चंद्रसेन ने भागकर किसी तरह जान बचाई। पुलिस की टीमों ने रातभर आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ में दबिश दीं। आरोपित के करीबी 20 लोगों को रात में ही पुलिस ने हिरासत में लिया। उसके बड़े भाई को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है। मगर, आरोपित का सुराग नहीं मिला। आइजी रेंज ए सतीश गणेश ने आरोपित विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।