महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने दिया ज्ञापन

Share

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप शर्मा के नेतृव में बढ़ती महंगाई रसोई गैस , डीजल , पेट्रोल की बढ़ती दर के खिलाफ ज्ञापन दिया।

इस मौके पर सपा नेता प्रदीप शर्मा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन में कहा कि प्रदेश और देश मे भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जन मानस के साथ सभी वर्ग त्रस्त व अपने आपको ठगा,असुरक्षित महसूस कर रहा है ,जनहित में हम समाजवादी लोग आपका ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित कराते हुए हस्तक्षेप की मांग करते है ।केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार डीजल-पेट्रोल व घरेलू गैस सिलेंडर में बेतहाशा वृद्धि व विभिन्न वस्तुओं पर बढ़ती मंहगाई के कारण आम जनमानस के सामने संकट उत्पन्न हो गया है ।

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानून से किसानों उनकी फसलों का उचित मूल्य नही मिल पायेगा,सरकार ऐसे काले कानून को वापस ले। योगी सरकार में हत्या ,लूट,छिनैती,डकैती अपहरण,बलात्कार में आई बाढ़ व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाय। केंद्र में भाजपा सरकार की गलत नीति निजीकरण से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महगांई ,तानाशाही सरकारी संस्थाओं पर हिटलरशाहों के कब्जे पर अंकुश लगाया जाए। प्रदेश-देश मे आजादी के बाद भाजपा राज में बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ी है,रोजगार के नाम पर युवाओं के हाँथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया है ।

महिलाओं ,व्यापारियों के ऊपर उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जाय। इस मौके पर मनीषा त्यागी ,वसीम अहमद ,सुनील शर्मा ,बबलू लाइट ,दीनू खान ,यूसुफ मलिक ,सचिन दिशित ,राहुल कुमार ,विनय कुमार ,ऋषि शर्मा ,सचिन शर्मा ,संदीप चौधरी ,आरिफ मलिक ,कपिल खटीक ,आदित्य शर्मा ,शाहनवाज चो ,सावेज खान , मोंटी वर्मा ,दुष्यन्त यादव ,आशीष शर्मा ,सोनू सेन ,लाखन यादव ,नदीम भट्टी ,अंकुश सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे