दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या

Share

गाजियाबाद। थाना मुरादनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की ईदगाह कॉलोनी के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आस मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी ईदगाह कॉलोनी मुरादनगर के रूप में हुई है। मृतक ई रिक्शा चालक था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां जांच शुरू कर दी गई वहीं दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद क्षेत्रवासी भी आक्रोशित हो गए जिन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। दिनदहाड़े हुई व्यक्ति की हत्या से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है मामले की जांच की जा रही है जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।