गाजियाबाद। कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव की मार्केट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया। श्री गोयल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। देश की जनता को स्वास्थ्य लाभ कम दाम में मिले। इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं इन केंद्रों में जो दवाई बाजार में ₹100 की मिलती है वह दवाइयां 20 से 80 पर्सेंट कम दामों में इन केंद्रों पर उपलब्ध हो रही है
भारत की जनता को इस योजना से बड़ा लाभ मिल रहा है आमतौर पर शहरी इलाके में लोगों के पास मेडिकल बीमा तो होता है मगर दवाई खरीदने के पैसे नहीं होते और दवाइयां महंगा होने के कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है इसको देखते हुए यह योजना सभी के लिए लाभकारी है इस अवसर पर पूर्व पार्षद अतर सिंह जयपुरिया की महासचिव शोभा रानी बरनवाल संरक्षक एचआर राजरानी समाजसेवी एसआर सिंह नवीन उप्पल नीलांश गुप्ता मोहित रस्तोगी रोहित भसीन कमल ओबरॉय गोविंद शुक्ला अनिल बंसल बीके सिंह पूजा मेहरा ऋतु जैन दुर्गेश नंदिनी सुरेंद्र सिंह क्षेत्र के गणमान्य निवासी उपस्थित रहे।