चोरा चोरी शताब्दी समारोह में शामिल हुए मंत्री सुरेश खन्ना

Share

गाजियाबाद। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत शहीद स्थल पर उपस्थित होकर मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अजय शंकर पांडे, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर तथा मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में चौरी चौरा कांड में शहीदों द्वारा अपने प्राणों की आहुति दी गई। इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वारा विस्तार से चौरी चोरा कांड के बारे में बताते हुए शहीदों को याद किया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद कराया उस धन को देश कभी नहीं चुका सकता । आज हमें अमर शहीदों के बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभानी है। उसके उपरांत सुरेश खन्ना इसी कार्यक्रम के क्रम में इंग्राम विद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों की परेड के उपरांत राष्ट्रगीत वंदे मातरम एक सुर में गाते हुए भारत माता की जय घोष की गई ।