रानीखेत (अल्मोड़ा) : Army Recruitment : कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती रैली में चंपावत जनपद की लोहाघाट तहसील के युवाओं ने हिस्सा लिया। 901 नौजवानों ने सैनिक बनने के लिए दौड़ लगाई। इनमें 309 युवाओं ने पहली बाधा पार कर ली।
क्वालीफाई युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में दमखम दिखाया। पांचवें दिन तक 5554 में से 1521 नौजवान दौड़ में सफल हो चुके हैं। अब इन्हें मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इधर केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर इकबाल सिंह साम्याल ने भर्ती प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया।
केआरसी के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में शुक्रवार को प्रात: चार बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। गेट पर लोहाघाट के 1101 पंजीकृत युवा पहुंचे। प्रीहाइट टेस्ट के बाद 901 नौजवान दौड़ के लिए चयनित हुए। इनमें 309 नौजवान सफल रहे। शनिवार यानी 20 फरवरी को चंपावत जिले की ही बाराकोट तहसील के युवा देशसेवा का जज्बा लिए दौड़ेंगे।
रविवार को भी चंपावत जिले की बारी
21 फरवरी को पूर्णागिरि व पाटी तहसील, 22 को पिथौरागढ़ तहसील, 24 फरवरी को अल्मोड़ा जिले की अल्मोड़ा तहसील व भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट व रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व भनोली, 27 को बागेश्वर जिले की बागेश्वर तहसील व कांडा, एक मार्च को कपकोट व गरुड़, दो को ऊधम सिंह नगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा व सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर व खटीमा, चार को नैनीताल जिले की नैनीताल व धारी तहसील, पांच को हल्द्वानी व रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढुंगी व लालकुआं तहसील के युवा दौड़ेंगे।
10 मार्च तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेश्वर व नैनीताल, नौ को ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान हिस्सा लेंगे। 10 मार्च को तकनीकी पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले की तहसीलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।