टीम को जान्हवी कपूर को ड्रेस पहनाने में करनी पड़ी इतनी मशक्कत, एक्ट्रेस ने ख़ुद ही शेयर की फोटो

Share

नई दिल्ली। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती हैं। कई बार यह फोटो काफ़ी दिलचस्प होती हैं। अब जाह्नवी ने दो ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी जाह्नवी के सेंस ऑफ़ ह्यूमर के कायल हो जाएंगे।

जाह्नवी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वो लाल रंग का गाउन पहने हुए बैठी हैं।स्टाइलिस्ट उनके हेयर को ठीक कर रही हैं। इस तस्वीर में जाह्नवी कुछ खा रही हैं। दूसरी तस्वीर में जाह्नवी की टीम उन्हें गाउन पहना रही है, मगर एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन से लगता है कि इसमें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जाह्नवी ने इन दोनों तस्वीरों के साथ लिखा- Before And After. जाह्नवी की इस फोटो पर कई मज़ेदार रिएक्शंस आ रहे हैं।

बता दें, जाह्नवी पंजाब में अपनी फ़िल्म गुड लक जेरी की शूटिंग कर रही थीं, मगर किसान आंदोलन के कारण शूटिंग बाधित होने के बाद वो मुंबई लौट गयी हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग तीसरी बार रोकी गयी है। जाह्नवी की इसके अलावा दोस्ताना फ़िल्म आने वाली है, जिसमें कार्तिक आर्यन उनके अपोज़िट हैं। करण जौहर की मैग्नम ओपस तख़्त में भी जाह्नवी एक किरदार में हैं। हालांकि, ख़बर आ रही है कि यह फ़िल्म अब ठंडे बस्ते में चली गयी है और करण इसके बजाय किसी लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं। तख़्त एक मेगा बजट फ़िल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले थे। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। जाह्नवी अब रूही आफ़ज़ा में दिखेंगी।

2020 में जाह्नवी की फ़िल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की एंथॉलॉजी फ़िल्म घोस्ट स्टोरीज़ में दिखायी दी थीं। वहीं, अंग्रेजी मीडियम में उन्होंने एक स्पेशल गाना किया था।