देहरादून। महानगर कांग्रेसजनों ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तारा एकेडमी वार्ड 41 व द्रोणपुरी वार्ड 43, मच्छी तालाब में मतदाता को मताधिकार के लिए जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रम में आमजन को भारत की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली व मताधिकार के प्रति जागरूक किया। साथ ही मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज के दिन ही वर्ष 1950 में भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था, इसलिए यह राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि इस समय सभी बूथों व तहसील स्तर पर वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बीएलओ के साथ उपस्थित कांग्रेसजनेां नें लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। लाल चंद शर्मा ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का उचित उपयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मकसद योग्य मतदाताओं को खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है साथ ही बिना किसी के दबाव, प्रलोभन के अपनी अंतर आत्मा से योग्य उम्मीदवार को वोट देना है। इस दौरान बीएलओ निर्मला जखमोला, मीनाक्षी गिरि, पवन भट्ट, शोभा, सपना मौर्य, प्रियंका, सुनील शर्मा, शशि, मधु पुंडीर, मंजू कंडारी, विनीत भटट, विद्याधरी आदी का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने धन्यवाद व्यक्त किया।
महानगर कांग्रेसजनों ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तारा एकेडमी वार्ड 41 व द्रोणपुरी वार्ड 43, मच्छी तालाब में मतदाता को मताधिकार के लिए जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रम में आमजन को भारत की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली व मताधिकार के प्रति जागरूक किया।