सर्दियों में चोरी की घटना की रोकथाम के लिए थाना परिसर में पीस मीटिंग का आयोजन

Share

गाजियाबाद । सर्दी का मौसम आते ही अपराध से जुड़े चोरी, लूट, डकैती जैसी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सीजन शुरू हो जाता है । क्योंकि सर्दी में लोग जल्दी ठंड की वजह से अपने घरों में रह कर सो जाते हैं और चोर और लुटेरों को ऐसे समय में घटना को अंजाम देना बड़ा आसान हो जाता है। और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इसी उद्देश्य के चलते थाना मसूरी एसएचओ राघवेंद्र सिंह, एसएसआई इसरार अहमद और सीओ महिपाल सिंह व अंडर ट्रेनी सीओ सुनील कुमार शर्मा द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक मीटिंग कर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी को निर्देश दिए गए। इस बीच एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी और पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में अपराध की रोकथाम करने के उद्देश्य से ग्रामसभा से जुड़े गणमान्य लोगों की एक मीटिंग की गई है। और मीटिंग में तय किया गया है कि क्षेत्र में ऐसे अपराध कार्य करने वाले लोगों की जानकारी बीट कांस्टेबल, चौकी इंचार्ज और थाने में दे सकते हैं। जिससे कि घटना होने से पहले ही ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके। क्योंकि चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जाने कार्य करते हैं। फिलहाल अपने क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई एवं कार्य किए गए हैं। जिससे थाना क्षेत्र में बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचते हैं। लिहाजा ग्राम सभा से जुड़े ऐसे गणमान्य, सामाजिक, राजनेताओं को साथ लेकर उनसे सलाह मशवरा कर मीटिंग की गई है कि कोई भी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा गलत गतिविधियां करता पाया जाता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें, जिससे उनका नाम भी उजागर नहीं होगा और अपराधी भी सलाखों के पीछे होगा और अपराध होने से भी क्षेत्र को बचाया जा सकता है। क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सब का कर्तव्य बनता है कि अपराधी की कोई जात धर्म नहीं होता सिर्फ वह अपराधी होता है। और इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की मदद करें और अपराधी को उसके मकसद में कामयाब होने से पहले उसे जेल का रास्ता दिखाने का कार्य करें, जिससे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। और आप उसके भागीदार बने। पुलिस आपकी सेवा में हर समय तत्पर है। चौबीस घंटे सातों दिन पुलिस आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। मीटिंग में काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य सामाजिक राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग मौजूद रहे। और हर संभव पुलिस का सहयोग करने का वादा भी किया।