देहरादून :- प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह एवं नवीन जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सुदेश तेजी से मुलाकात की।
कांग्रेस नेताओं ने उनसे जनपद पौडी गढ़वाल के सब्दरखाल में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की मांग की। इन लोगों का कहना है कि सब्दरखाल क्षेत्र में लगभग 500 परिवार निवासरत हैं।
वहां बैंक की सुविधा न होने से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।