नोएडा: दो हफ्ते में बिल भराना होगा अनिवार्य, नहीं तो कटेंगे 60 हजार बिजली कनेक्शन

Share

नोएडा:- विद्युत निगम ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर अंतिम नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। दो सप्ताह में बिल जमा नहीं हुआ तो बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वी.एन. सिंह ने बताया कि जिले के बकायेदारों की लिस्ट तैयार की गई है। यह लिस्ट तीन से छह महीने, छह से 12 महीने और 12 महीने से अधिक समय तक बिल जमा नहीं करने वालों की श्रेणी बनाकर तैयार की गई है।

जिससे पता चला है कि पिछले एक साल में 60 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। इन पर निगम का 28.5 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इसमें दस हजार से अधिक के 47 हजार बकायेदार हैं जिन पर निगम का 27.8 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। 

पिछले तीन से छह महीने में बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 25.5 हजार है। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ अक्टूबर के चौथे सप्ताह में नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी साथ-साथ की जाएगी ताकि विद्युत निगम को राजस्व मिल सके। राजस्व मिलने से विद्युत निगम शहर के बिजली ढांचे को और बेहतर कर सकेगा। लॉकडाउन में राजस्व की कमी के चलते बिजली ढांचे में सुधार नहीं हो पा रहा है।