Ghaziabad : गृह कलेश के चलते महिला ने खाया जहर, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

Share

गाजियाबाद/मसूरी :- डासना में महिला द्वारा आपसी विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है । हालांकि परिजनों द्वारा समय पर हॉस्पिटल में भर्ती कराने पर महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी।

गौरतलब है कि 42 वर्षीय परवीन पत्नी स्वर्गीय अहमद निवासी डासना द्वारा परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुंचकर परिजनों की सहायता से महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल की सूचना के आधार पर हॉस्पिटल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज करने थे फिलहाल तबीयत खराब होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। लिहाजा महिला के तबीयत ठीक होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है ।  बहरहाल किसी की तरफ से कोई अभी तहरीर प्राप्त नहीं हो पाई है।