– पीड़ित ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप, मिल रही धमकी
गाजियाबाद :- आदर्श सहकारी आवास समिति के सचिव और अध्यक्ष पर कोर्ट के आदेश पर विजयनगर पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि खुलेआम घूम रहे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि वह पीड़ित को लगातार धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में आईजी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
जिला करनाल हरियाणा के मोहल्ला कुंजपुरा में रहने वाले सुभाष गुप्ता ने बताया कि आरके अरोड़ा ने वर्ष 1990 में आदर्श सहकारी आवास समिति बनाई थी। आरके अरोड़ा समिति के सचिव थे। जिसका उद्देश्य भवन फैक्ट्स बनाकर और उन्हें बेचकर डवलप करने का था। उक्त समिति में कुल 200 सदस्य थे और समिति के सदस्यों में उनका नंबर 99 है।
उन्होंने बताया कि समिति के सचिव और अध्यक्ष के मन में बेईमानी आ गई और उन्होंने धोखाधड़ी से उनके हिस्से की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से पीएंडटी कंपनी व दीगर लोगों को करोड़ों में बेच दी। तमाम प्रयास के बाद भी उक्त दोनों लोगों ने उनकी जमीन व पैसा नहीं दिया।
आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्हें अदालत की शरण लेनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते आरोपी उन्हें लगातार बुरा अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में आईजी से शिकायत कर इंसाफ की मांग की है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।