– फर्जी तरीके से धन लेने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे एडवोकेट के साथ दुर्व्यवहार का मामला
गाजियाबाद :- दुकान बेचने की एवज में फर्जी तरीके से धन लेने के मामले में शिकायत लेकर थाने पहुंचे एडवोकेट महकार कसाना निवासी शालीमार गार्डन के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इसके विरोध में शुक्रवार को पीड़ित एडवोकेट ने अन्य वकीलों के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और आरोपी चौकी प्रभारी अन्नू कुमार को सस्पेंड करने की मांग की। वकीलों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
पीड़ित वकील ने बताया कि उसके पड़ोसी सुनील कुमार विग ने एक दुकान की खरीद की बाबत योगेंद्र नागर को 21 हजार रुपए का बैनामा दिया था। बाद में पता चला कि उक्त दुकान योगेंद्र की नहीं है और उसने दुकान पर कब्जा करके किराए पर उठा रखी है। इसके बाद योगेंद्र नगर से रुपए वापस मांगे गए तो उसने इंकार कर दिया।
इस बाबत पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं पुलिस ने योगेंद्र नागर के साथी चंद्रकांत से धन लेकर उल्टा पड़ोसी सुनील कुमार बिग का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। वकीलों ने शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर मामले में कार्रवाई की मांग की।