Ghaziabad: कोरोना काल बना, मौत का काल

Share

नौकरी छूट जाने के बाद डिप्रेशन में आए व्यक्ति ने ट्रेन के आगे आकर किया सुसाइड

मसूरी । कोरोना काल मे नौकरी छूट जाने की वजह से डिप्रेशन में आए एक व्यक्ति द्वारा ट्रेन से कटकर सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति द्वारा पांच माह पूर्व पेट्रोल पंप पर कार्य करने के बाद कोरोना महामारी में नौकरी छूट गई थी जिस वजह से व्यक्ति द्वारा मौत को गले लगा लिया।

गौरतलब है कि मसूरी थाना इलाके के विष्णु गार्डन में रहने वाले 55 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र चंद्रपाल कि सुबह शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान के प्रयास में जुट गयी। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान विष्णु एनक्लेव निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। इस मामले में मकान मालिक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र चंद्रपाल 2 वर्ष से उनके मकान में अपने पूरे परिवार के साथ दो बेटे एक बेटी वह पत्नी के साथ हंसी-खुशी रह रहे थे। और पास में ही भारत पेट्रोल पंप पर नौकरी किया करते थे।

कोरोना महामारी के चलते 5 माह पूर्व उनकी नौकरी छूट गई थी । जिस वजह से वह डिप्रेशन में रहने लगे थे। हालांकि बच्चों द्वारा उन्हें बहुत समझाया बुझाया गया था पर डिप्रेशन के चलते सुबह 7:00 बजे घर से निकलकर वह टहलने के लिए गए थे। और करीब 9:00 बजे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनका शव डासना अध्यात्मिक नगर रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो शव पुष्पेंद्र का ही था। यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

एसएचओ उमेश पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया जिसकी पहचान पुष्पेंद्र पुत्र चंद्रपाल के रूप में हुई है । पूछताछ में पता चला है कि मृतक पेट्रोल पंप पर कार्य करता था और पांच माह पूर्व नौकरी छूट गई थी जिस वजह से मृतक डिप्रेशन में रहने लगा था। और संभवत इसी वजह से मृतक द्वारा कोरोना काल में छुटी नौकरी के चलते मौत को गले लगा लिया। लिहाजा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।