गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी की पूर्व जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौधरी ने लोनी क्षेत्र की बदहाली को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। श्रीमती चौधरी का कहना है कि क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। भाजपा के राज में लोनी क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में जंगलराज बन चुका है।
इस संबंध में सपा नेत्री दुर्गेश चौधरी ने कहा कि लोनी क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है लेकिन फिर भी क्षेत्र की बदहाली और गंदगी अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी है। नगर पालिका की चेयरमैन भाजपा की है, लोनी विधायक भी भाजपा के हैं और सबसे बड़ी बात है कि गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी लोनी के गांव मीरपुर हिंदू को गोद लिया लेकिन लोनी की हालत में कोई फर्क नहीं आया। इन जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। लोनी दुर्दशा की और अधिक तेजी से बढ़ रहा है। बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति ऐसी हो जाती है कि मेन सड़क पर लोगों को नाव चला कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ता है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को अखिलेश यादव की कल्याणकारी और जनकल्याणकारी गत सरकार याद आ रही है। जहां भयमुक्त शासन लोगों को राहत प्रदान करता था, लोनी में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। छात्र,व्यापारी, किसान सभी लोग बेहद परेशान हैं। निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता एक बार फिर अपने पसंदीदा नेता अखिलेश यादव के नाम पर सपा को सीट जीता कर क्षेत्र को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेगी।
गौरतलब है कि श्रीमती चौधरी अपनी टीम के साथ लोनी क्षेत्र में लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रही हैं।