Ghaziabad/ट्रांस हिंडन :- दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के परियोजना प्रबंधक के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक सिविल डिफेंस हिंडन के स्वमं सेवकों को ट्रांस हिंडन के विभिन्न मैट्रो स्टेशन पर तैनात किया गया है।

अपर जिलाधिकारी द्वारा ट्रांस हिंडन के शहीद नगर, राजबाग, मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, वैशाली, कौशांबी , हिंडन रिवर और शहीद स्थल मैट्रो स्टेशन पर सिविल डिफेंस हिंडन के स्वमं सेवकों की टीमें लगाई गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, ए डी सी दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रभागीय वार्डन ट्रांस हिंडन ए के ठाकुर, ए के जैन के निर्देशन में ब्रहस्पतिवार को ट्रांस हिंडन के सभी मैट्रो स्टेशन पर सेवा प्रारंभ की गई है। इस दौरान सुबह 06.00 बजे से 11.00 बजे तक और सायं 04.00बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सिविल डिफेंस स्वमं सेवक तैनात रहेंगे।
प्रभागीय वार्डन ट्रांस हिंडन ए के ठाकुर ने बताया कि स्वमं सेवक अपने कार्य को लेकर तत्पर है। इस दौरन स्वमं सेवक मैट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड , सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगन एवं सैनीटाइजर प्रयोग करने केलिए जागरूक किया जा रहा है।