Ghaziabad/मसूरी :– भाजपा प्रदेश कमेटी के आह्वान पर भाजपा के जिला महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी जितेंद्र चित्तौड़ के नेतृत्व में जलालाबाद मंडल के बूथ 8/9 सेक्टर नाहल गांव में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों ने एकमत होकर सेक्टर और बूथों पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ लोगों को जोड़ने बूथों को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
इस बीच भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनता के विकास के लिए कोरोना काल में जिस तरीके से लोगों की मदद की गई है । मेडिकल फैसिलिटी लोगों को दी जा रही है। उससे लोगों को अवगत करा कर लोगों को भाजपा की नीतियों को समझा कर जोड़ने का कार्य करें। साथ ही आने वाले ग्राम पंचायत एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों के उद्देश्य से बूथ को मजबूत करें सेक्टर में अपने-अपने पदाधिकारियों के द्वारा जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाह करते हुए बूथ को मजबूत करें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता की हर परेशानी को दूर करने का जो बीड़ा उठाया है। उस पर वह खरा उतर रहे हैं और इसी के चलते लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जाए। बूथ कमेटी मजबूत होगी, उसने ही पार्टी मजबूत होगी इसी मजबूती के साथ लोगों के साथ जुड़े रहे और सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराते रहें इस दौरान मीटिंग में भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा, रविंद्र प्रजापति, यतेंद्र प्रधान, जितेंद्र कश्यप, बॉबी, फारुख ,सौरभ कुमार, राम शरण वर्मा, योगेश, विनेश आदि भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।