Ghaziabad : पिता के बलात्कार के बाद किशोरी हुई गर्भवती, नवजात बच्ची की संदिग्ध मौत

Share

– पड़ोसी द्वारा दी गई हत्या की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गाजियाबाद :- थाना कविनगर क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता ने नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया। जिससे वह गर्भवती हो गई और उसने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया। जिसकी आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पड़ोसियों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आशंका जताई कि नवजात की हत्या की गई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में पड़ोसी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बच्ची की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसके पिता उसके साथ अक्सर बलात्कार किया करते थे। जिससे वह गर्भवती हो गई। शुक्रवार को घर पर ही उसने नवजात बच्ची को जन्म दिया। जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई।

उधर पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई थी लाजलजा के चलते नवजात बच्ची की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर किशोरी के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पड़ोसी द्वारा तहरीर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी फरार है। वह मजदूरी करता है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।