Ghaziabad : SSP ने किया महिला थाना समेत कई विभागों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

Share

गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को महिला थाना एएचटीयू, क्राइम ब्रांच,साइबर सेल तथा अभिसूचना इकाई का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान रजिस्टर अभिलेखों की समीक्षा व साफ-सफाई आदि को देखा गया।

क्राइम ब्रांच में लंबित अभियोग एवं अनावरण के लिए शेष अभियोग एवं वांछित अपराधियों की समीक्षा कर शीघ्र अनावरण, गिरफ्तारी की कार्रवाई करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। एएचटीयू द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा कर गुमशुदा, लापता बच्चों व व्यक्तियों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने, मानव तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, अभिलेखों को अध्यवधिक करने को कहा गया।

अभिसूचना शाखा में लंबित विभिन्न शिकायतों एवं संकलित की गई लाभप्रद सूचनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपराध की रोकथाम एवम सक्रिय अपराधियों के संबंध में लाभप्रद सूचना प्राप्त कर संबंधित के साथ समन्वय स्थापित कर उन पर समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्राप्त शिकायतों और अन्य मामलों को निपटाने के आदेश दिए गए। महिला थाने में विभिन्न रजिस्टर अभिलेखों एवं लंबित अभियोग, प्रार्थना पत्रों आदि की समीक्षा कर निस्तारण के आदेश दिए गए।

वहीं साइबर सेल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल निस्तारण करते हुए विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों में मेहनत और लगन से कार्य करने को कहा गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी अभिसूचना, वाचक थाना प्रभारी व संबंधित शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।