Ghaziabad : अक्षय सांगवान हत्याकांड में आरोपी विधायक पति पर क्यों मेहरबान हो रही है पुलिस

Share

Ghaziabad/मोदीनगर :- मोदीनगर के अक्षय सांगवान हत्याकांड मामले में क्षेत्रीय भाजपा विधायक मंजू सिवॉच के पति डा. देवेन्द्र सिवॉच सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या एवं षड़यंत्र रचने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं विधायक पति का नाम आने पर भूचाल आ गया है। इधर मृतक के परिजनों ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी विधायक पति समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए हैं।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस विधायक के दवाब में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस कांड का कुछ आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।लेकिन पुष्टि नही कर रही है। जबकि इस संबंध में एसपी देहात नीरज जादौन का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के हाथ मजबूत सबूत लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

विदित हो कि कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सांगवान के पुत्र अक्षय सांगवान (28वर्ष) को सोमवार रात घर से बुलाकर गोलियां बरसाकर मौत घाट के उतार दिया था। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता जितेन्द्र सांगवान ने मंगलवार सुबह तहरीर दी है।

तहरीर के आधार पर अश्वनी निवासी कस्बा पतला, विकास निवासी मोदीनगर, सप्पु गुर्जर निवासी सीकरी खुर्द, अमित उर्फ चुहिया निवासी गांव सीकरी खुर्द, आदित्या उर्फ वासू निवासी गांव तिबड़ा के अलावा विधायक मंजू सिवॉच के पति व भाजपा नेता डॉ. देवेन्द्र सिवॉच, गांव तिबड़ा की ग्राम प्रधान सुचेता सिंह के पति व क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष प्रधान व रुबि निवासी मोदीनगर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि तहरीर में देवेन्द्र सिवॉच, आशीष प्रधान व रुबि पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।